Life Lessons
मेरा भारत महान
जिस मिट्टी में जन्म लिया उसी को 'माँ' कहा |
किस तरह जीना हैं वो, माँ ने गोद में लिए सिखाया ।
ऐ भारत माँ करता हूँ ये जीवन समर्पित तेरे लिए ।
ऐसा कुछ कर जाऊ माँ जिससे तू भी मुझ पर फक्र करे ।
सहा है तूने कितना दुःख ये दुश्मनों के आक्रमण का ।
पर हमेशा ऐ माँ तूने सब तेरे अंदर है दबाये रखा ।
हूँ में खुशनसीब जो शहीद होते तेरी ही आँचल में सिमट जाऊंगा ।
और तेरी ही गोद में फिरसे जन्म लूंगा ।


Comments
Post a Comment